भारत की अग्रणी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस ने श्री सुशील बवेजा को अपना नया मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) नियुक्त करने की घोषणा की। श्री बवेजा के पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है और उन पर कर्मचारियों से जुड़ी रणनीति को आगे बढ़ाने, कार्यस्थल की संस्कृति को बेहतर बनाने, प्रतिभा प्रबंधन को मज़बूत करने और संगठन के विकास को समृद्ध करने की ज़िम्मेदारी होगी।
जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने इस नियुक्ति के बारे में कहा, “आज के रोज़गार बाज़ार के प्रतिस्पर्धी माहौल में, प्रतिष्ठित कंपनियाँ अपनी संस्कृति, नेतृत्व और मूल्यों के आधार पर उत्कृष्ट बनती हैं। हमारी कंपनी ग्राहकों की संतुष्टि, रचनात्मकता एवं नवोन्मेष और नई चीज़ें तेज़ी से सीखने पर ध्यान केंद्रित करने के लिहाज़ से विशिष्ट है। इस तरह हम उपयुक्त प्रतिभा को आकर्षित करना जारी रखना चाहते हैं और साथ ही उच्च प्रदर्शन करने वालों को कंपनी में बनाए रखना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि श्री बवेजा वह प्रेरक शक्ति होंगे जिनके ज़रिये कंपनी और उसके कर्मचारी दोनों प्रगति कर सकेंगे।”
श्री बवेजा के पास मानव संसाधान क्षेत्र का व्यापक अनुभव है और उन्होंने डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, अल्काटेल, कैडबरी इंडिया लिमिटेड और जिलेट इंडिया जैसी कुछ प्रमुख भारतीय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम किया है। उन्होंने गाज़ियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) और फिर मिशिगन यूनिवर्सिटी के रॉस स्कूल ऑफ बिजनेस से ह्यूमन रिसोर्स स्ट्रेटेजी में एडवांस्ड ह्यूमन रिसोर्स एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (एएचआरईपी) की पढ़ाई की है।
अपनी नई भूमिका के बारे में श्री बवेजा ने कहा, “मैं जिंदल स्टेनलेस के साथ जुड़कर उत्साहित हूँ। जिंदल स्टेनलेस ऐसी कंपनी है जिसने न केवल स्टेनलेस स्टील विनिर्माण में मानक स्थापित किए हैं, बल्कि अपने कर्मचारियों के लिए काम करने का सामंजस्यपूर्ण माहौल भी तैयार किया है। जिंदल स्टेनलेस फिलहाल कारोबार विस्तार और मानव संसाधन के प्रबंधन के लिहाज़ से उल्लेखनीय प्रगति के दौर से गुज़र रही है। मैं कंपनी के विकास की संभावनाएँ बढ़ाने के लिए उत्सुक हूँ।
जिंदल स्टेनलेस के बारे में:
श्री ओ पी जिंदल द्वारा 1970 में स्थापित, जिंदल स्टेनलेस (जिसमें जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड और जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड शामिल हैं) की सालाना मेल्टिंग क्षमता 19 लाख टन और सालाना कारोबार 4.20 अरब अमेरिकी डॉलर (मार्च’22 तक) का है। क्षमता विस्तार के दौर से गुज़र रही इस कंपनी की वार्षिक मेल्ट क्षमता वित्त वर्ष 2022-23 तक 29 लाख टन तक हो जाने की उम्मीद है। इंडोनेशिया में एक विदेशी इकाई के साथ-साथ हरियाणा और ओड़िशा राज्यों में जिंदल स्टेनलेस के दो स्टेनलेस स्टील विनिर्माण संयंत्र हैं। कंपनी का भारत में 10 बिक्री कार्यालयों का एक देशव्यापी नेटवर्क है, और दुनिया भर में इसके 12 वैश्विक कार्यालय हैं। कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में स्टेनलेस स्टील स्लैब, ब्लूम, कॉयल, प्लेट, शीट, प्रेसिज़न स्ट्रिप, ब्लेड स्टील और कॉयन ब्लैंक शामिल हैं।