इस्लामाबाद (एजेंसी)। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और लाहौर सहित कई शहरों में इमरान खान को सत्ता से हटाए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सेना और विपक्षी पार्टियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इमरान सरकार को साजिश के तहत गिराया गया है। इससे पहले इमरान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आजादी के लिए नई लड़ाई शुरू करने की बात कही थी।
राहुल का नारा बना ‘सहारा’
पीटीआई के नेता लगातार लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता फवाद चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से बाहर निकलें और इमरान सरकार के खिलाफ हुई साजिश का विरोध करें। इस बीच, पाकिस्तान में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे सुनाई दिए हैं। बता दें कि कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलने के लिए ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया था, जो अब पाकिस्तान में भी फेमस हो गया है।
राशिद की मौजूदगी में नारेबाजी
इमरान सरकार को गिराने में सेना की भूमिका सबसे अहम समझी जा रही है। यही वजह है कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं में सेना को लेकर नाराजगी है। उन्होंने सेना को ‘चौकीदार’ बताते हुए उसे ‘चोर’ करार दिया है। पंजाब प्रांत की लाल हवेली पर पार्टी नेता शेख राशिद अहमद द्वारा आयोजित रैली में ‘चौकीदार चोर है’ सुनने को मिला। हालांकि, राशिद लोगों से ऐसी नारेबाजी नही करने के लिए कहते नजर आए। उन्होंने समर्थकों से कहा कि सेना के खिलाफ नारेबाजी न करें, हम शांति के साथ लड़ेंगे.
‘सबको बताएंगे वे चोर, लुटेरे हैं’
नेशनल असेंबली के आधी रात के फैसले की बात करते हुए शेख राशिद ने कहा, ‘यदि आप अपने देश को बचाना चाहते हैं तो रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में निर्णय लें’। उन्होंने आगे कहा कि 29/4 को ईद होगी। तैयार रहें हम रोज लाल हवेली से ‘जेल भरो’ आंदोलन शुरू करेंगे। मैं खुद कराची से इसे शुरू करूंगा. हम सभी को बताएंगे कि वे चोर, धोखेबाज और लुटेरे हैं।