रजनीकांत इस वक्त ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। वजह है कि उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने CAA प्रोटेस्ट के दौरान हुई हिंसा को दुखद और निंदनीय बताया है। रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद से हेटर्स उन्हें #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग के साथ ट्रोल कर रहे हैं। तो वहीं रजनीफैंस भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आए, इसके बाद IStandWithRajinikanth हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
रजनीकांत ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर अपने ट्वीट में रिएक्शन दिया। उन्होंने इस प्रदर्शन में हिंसा की कड़ी आलोचना की। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्वीट में कहा है कि हिंसा करना या दंगा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
उन्होंने साथ ही कहा कि ‘हिंसा से मुझे बहुत पीड़ा होती है।’ रजनी ने ट्वीट किया- ‘हिंसा और दंगों से किसी भी मसले का समाधान नहीं मिल सकता। मैं देश के लोगों को कहना चाहता हूं कि वह एकता दिखाए। एकजुट होकर रहें। भारत की सुरक्षा और हितों का पूरा ध्यान रखें। हिंदा की घटनाएं मुझेबहुत दुख पहुंचाती
ऐसे में रजनीकांत के ट्वीट को देख कर यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया। ट्रेड एनेलिस्ट सुमित कादेल ने रजनीकांत के इस ट्वीट को सराहा और लिखा- ‘शुक्रिया ,सर आपने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। आपने ऐसे समय में अपने शब्द सोशल मीडिया पर कहे हैं जब बॉलीवुड के ज्यादातर लोग चुप्पी साधे बैठे हैं। तो कुछ लोग सीएए को लेकर गलत जानकारियां फैला रहे हैं। आपने एक उदाहरण पेश किया हिंसा के प्रति बोल कर। सिर्फ एक सुपरस्टार ही ये कर सकता है।’
कुछ लोग रजनीकांत के सपोर्ट में बोलते दिखे तो कुछ लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करने लगे। किसी ने लिखा आप सीएए को सपोर्ट कर रहे तो किसी ने लिखा सर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। एक यूजर लिखता आपने बीजेपी के ट्वीट्स देखे हैं क्या? तो कोई बोला’यार मैं आपका फैन था लेकिन अब मुझे खुद को आपका फैन कहते शर्म आ रही है।’
रजनीकांत को इस बीच संघी रजनी कहा जाने लगा। अभी तक ट्विटर पर रजनीकांत के खिलाफ 26.7 K ट्वीट किए जा चुके हैं। वहीं सुपरस्टार के फैंस भी कम नहीं हैं। अब तक ट्विटर पर रजनी को सपोर्ट करने के लिए 103K ट्वीट किए जा चुके हैं। देेखें ट्रोल्स को फैंस कैसे जवाब दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अब तैयार हो जाओ, रजनी सर ने बोला है, अब हमेशा की तरह उनके स्टेटमेंट को ट्विस्ट किया जाएगा। पेड मीडिया ऐसा करेगी।’
एक यूजर ने लिखा- ‘सर परफेक्ट, 100 परसेंट थलाइवा।’ किसी ने जब सुपरस्टार के लिए लिखा शेम ऑन यू रजनी तो एक फैन ने ट्रांस्लेट कर के उसे रजनीकांत के शब्दों का मतलब बताया। एक फैन ने कहा- हैट्स ऑफ टु यू सर। ये काम आप ही कर सकते हैं। तो कई फैंस बोले ‘सर हम आपके साथ है।’