महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए। लेकिन बीजेपी के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है।’
इससे पहले राहुल गांधी ने जेएनयू हिंसा और रामनवमी के मौके पर देश में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा को लेकर भी बीजेपी को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं। भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है। आइए एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़े हों।’
हालांकि अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने जेएनयू हिंसा और रामनवमी पर हुई अलग-अलग जगहों पर हिंसा का जिक्र नहीं किया। लेकिन उनके इस ट्वीट को इन्हीं घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि राहुल गांधी बीते दिनों मायावती को लेकर दिए बयान की वजह से भी चर्चा में आए थे।
राहुल गांधी ने 9 अप्रैल को एक कार्यक्रम में कहा था कि यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस चाहती थी कि वो बसपा के साथ गठबंधन करे। इसके लिए मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। राहुल का कहना था कि ईडी और सीबीआई के डर से मायावती अब लड़ना नहीं चाहती हैं।
इसके बाद मायावती ने भी राहुल पर पलटवार किया था। मायावती ने कहा था, ‘राहुल गांधी के बयान से जातिवादी मानसिकता दिख रही है। वह झूठे आरोप लगा रहे हैं। राहुल गांधी ने कल कहा था कि मुझे सीएम का ऑफर दिया गया था, ये बिल्कुल झूठ है। कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया।’
मायावती ने ये भी कहा था कि कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रही है। राहुल गांधी को दूसरों की चिंता करने के पहले अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। हमारी पार्टी का काम करने का तरीका अलग है। कांग्रेस गली-गली प्रदर्शन करती है और खाट सभा करती है। राहुल गांधी संसद में एकदम पीएम मोदी के गले लग जाते हैं। ये सब नाटक हमारी पार्टी नहीं करती।