मास्को रूस-यूक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन ने अपनी परमाणु-सक्षम मिसाइल ‘सतन-2’ की तैनाती का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि ये मिसाइल रूस की बाहरी दुश्मनों से रक्षा करेगी और हमें धमकी देने की कोशिश करने वालों को दो बार सोचने के लिए मजबूर कर देगी।

हाल ही में हुआ है परीक्षण

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, सरमत मिसाइल या ‘सतन-2’ को दुनिया की सबसे लंबी दूरी की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल कहा जाता है, जो 11,200 मील दूर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मिसाइल के विकास की सराहना की, जिसका इस सप्ताह की शुरुआत में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

पुतिन ने इसे रूस के रक्षा उद्योग के लिए एक बड़ी, महत्वपूर्ण घटना बताया और कहा कि ‘सतन-2’ बाहरी खतरों से रूस की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। साथ ही आक्रामक बयानबाजी से हमारे देश को धमकी देने की कोशिश वाले अब ऐसा करने से पहले दो बार सोचेंगे। उन्होंने दावा किया कि ये मिसाइल सभी आधुनिक मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणालियों को तोड़ सकती है।

एक ही हमले में कर देगी सफाया

वहीं, पश्चिमी सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि ‘सतन’ 10 या उससे अधिक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है और एक ही हमले में ब्रिटेन या फ्रांस के आकार के क्षेत्रों का सफाया करने के लिए पर्याप्त है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख पुतिन और दिमित्री रोगोजिन द्वारा प्रकट शरद ऋतु लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, क्योंकि मॉस्को ने बुधवार को ही अपने पहले परीक्षण-लॉन्च की सूचना दी थी और कहा था कि इस मिसाइल को तैनात करने से पहले और अधिक परीक्षणों की जरूरत होगी।