जायडस कैडिला ने डीसीजीआई से मांगी अनुमति

दवा कंपनी जायडस कैडिला ने भारतीय औषधि महानियंत्रक से हैपेटाइटिस की दवा पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा-2बी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में करने के लिए अनुमति मांगी है। जायडस कैडिला ने अपने बयान में कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में इस दवा से कोविड-19 के इलाज को लेकर उत्साहवर्धक नतीजे मिले हैं।

कंपनी इस दवा को पेगीहेप ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी ने कहा कि जो शुरुआती नतीजे सामने आए हैं उनसे पता चलता है कि शुरुआत में इसके इस्तेमाल से कोविड-19 का मरीज ज्यादा तेजी से उबरता है। साथ ही इससे मरीज को दिक्कतें भी नहीं आती हैं।

इससे पहले मार्च माह में जायडस कैडिला ने रेमडेसिवीर दवा के अपने जेनेरिक संस्करण की कीमतों में उल्लेखनीय कटौती करने की घोषणा की थी। जिसके बाद कंपनी ने कोविड-19 की दवा के जेनेरिक संस्करण के 100 एमजी के दाम को घटाकर 899 रुपये प्रति शीशी कर दिया है। कंपनी ने अगस्त, 2019 में रेमडैक को देश में पेश किया था. उस समय इंजेक्शन के रूप में दी जाने वाली इस दवा की 100 एमजी की शीशी का दाम 2800 रुपये था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here