उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन ने बताया कि बहराइच हाईवे पर बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वाहन सदर विधायक (योगेश वर्मा) का बताया जा रहा है। हमने चालक और वाहन दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच जारी है।
मामला लखीमपुर खीरी के लखीमपुर-बहराइच रोड का है। जहां रामापुर के पास तेज रफ्तार काली स्कॉर्पियो ने रवि (20) और उसके चचेरे भाई मनीष (22) को टक्कर मार दी। दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कार की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो कार के चालक मुनेंद्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की सूचना परिवार को दी। दोनों भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
स्कॉर्पियो कार सदर विधायक योगेश वर्मा की है, जो उनकी पत्नी नीलम वर्मा के नाम से दर्ज है। जानकारी के मुताबिक, जिस समय स्कॉर्पियो कार से यह हादसा हुआ उस समय सदर विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे। इस घटना को लेकर पुलिस अपर अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि लखीमपुर-बहराइच रोड पर रामापुर के पास बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो कार और ड्राइवर मुनेंद्र लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा से जुड़े हैं। इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मौके से स्कार्पियो कार कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया है।