पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ के लंदन स्थित कार्यालय पर रविवार रात हमला हुआ. इस हमले में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. यह नवाज पर 24 घंटे के अंदर दूसरा हमला है. 

मिली जानकारी के अनुसार कल यानी रविवार को शरीफ के लंदन स्थित कार्यालय पर 15 से 20 लोगों ने हमला कर दिया, जिनमें से कुछ ने फेस मास्क पहने हुए थे. वहीं हमलावरों और वहां मौजूद पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

जीईओ न्यूज और द न्यूज इंटरनेशनल के एक रिपोर्टर मुर्तजा अली शाह ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘लंदन में आज दूसरी बार पूर्व पीएम नवाज शरीफ के कार्यालय पर करीब 20 लोगों के एक समूह ने हमला किया. हमले के वक्त नवाज कार्यालय के अंदर थे. ट्वीट में मुर्तजा ने कहा कि  यूके पुलिस को बार-बार कॉल करने के बावजूद वह हिंसा को रोकने में विफल रही है. हमलावरों के तीन कारों में पीटीआई के झंडे थे.

वहीं इस हमले के सिलसिले में पुलिस अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दो हमलावरों और दो PML-N कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. नवाज शरीफ पर ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब कल ही यानी रविवार को नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी. वहीं दूसरी तरफ पिता पर हुए हमले पर उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को  उकसाने, भड़काने और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करना चाहिये. 

वहीं नवाज शरीफ पर हमले की जानकारी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दी है. इस पत्रकार का नाम अहमद नूरानी है. अहमद के मुताबिक, नवाज पर हुए हमले में उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया. अहमद ने ट्वीट कर कहा, लंदन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पीटीआई के एक कार्यकर्ता ने हमला कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, पीटीआई पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि वो अब अपनी हदें पार कर रहा है. अहमद ने आगे कहा कि हिंसा को माफ नहीं किया जा सकता.’