चंद्रशेखर से मिले नडेला, मणिपाल अलुमनी के बीच हुई कंप्यूट व क्लाउड पर चर्चा
डिजिटल क्षेत्र में हो रहे नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम में निवेश के व्यापक अवसर: राजीव चंद्रशेखर
नई दिल्ली, 6 जनवरी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी नवोन्मेष में निवेश के व्यापक अवसर हैं। उन्होंने माइक्रोसाॅफ्ट के सीईओ श्री सत्य नडेला से भारत में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचार में निवेश करने का आग्रह किया है। भारत दौरे पर आए श्री नडेला ने राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की। मणिपाल अलुमनी प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दोनों दिग्गजों ने इस दौरान कंप्यूट व इंडिया क्लाउड समेत उन्नत प्रौद्योगिकी पर विस्तृत चर्चा की।
भारत दौरे पर आए नडेला ने दिल्ली पहुंचने पर आईटी राज्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दोनों दिग्गजों ने भविष्य की प्रौद्योगिकी और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम पर लंबी चर्चा की। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सर्च, गेमिंग, कंप्यूट और इंडिया क्लाउड समेत नई प्रौद्योगिकी के संबंध बातचीत की।
आईटी राज्यमंत्री ने उन्हें बताया कि भारत सरकार डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र की नई संभावनाओं के मद्देनजर नये कानून लाने जा रही है जो मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में कारगर साबित होंगे।
श्री राजीव चंद्रशेखर ने अमेरिका से कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री लेने से पहले मणिपाल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी।
श्री नडेला ने भी कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका जाने से पहले मणिपाल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी। उन्होंने वहां एमबीए में भी डिग्री हासिल की। मणिपाल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलोजी में वह श्री राजीव चंद्रशेखर के जूनियर रहे हैं।
श्री नडेला ने राज्यमंत्री को बताया कि दुनिया में आज भारत की छवि बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि खासतौर से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की चर्चा अब पूरी दुनिया में होने लगी है।