कालेज को दान में प्राप्त 24 एकड जमीन न्यास अपने नियंत्रण में ले
गौरतलब है कि महन्त कुलपति तिवारी ने, जो श्री विश्वनाथ सनातन धर्म कालेज के संरक्षक भी हैं, कुछ अन्य आजीवन व सामान्य सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन श्री काशी विश्वनाथ न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह को सौंपा, जिसमें न्यास से मांग की गयी कि कालेज को परसुपुर में दान में प्राप्त 24 एकड जमीन को न्यास अविलंब अपने नियंत्रण मे लेकर वेदशाला, अस्पताल, महिला कालेज आदि खोल कर मंदिर की ओर से स्थानीय जनता पर उपकार करे।
प्रबंध समिति की अनियमितता की जांच की मांग
ज्ञापन में कालेज की प्रबंध समिति द्वारा की गयी घोर अनियमितता और अवैध वसूली आदि की अविलंब जांच की भी मांग की गयी है।
बताने की जरूरत नहीं कि कालेज की स्थापना विश्वनाथ मंदिर के महंतो ने 1917 में की थी और इसका समस्त भार मंदिर पर ही था। फीस के अलावा अन्य खर्च मंदिर की ओर से ही वहन किया जाता रहा था।