पटना। पटना बीजेपी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में गोपालगंज के महंत सत्यदेव दास राजद का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये। लालू यादव के काफी करीब रहे सत्यदेव दास दरिया आश्रम दनसी गोपालगंज के महंत हैं और वे पहले बिहार विधान परिषद का चुनाव राजद के टिकट पर लड़ चुके हैं। और उनके साथ बुधवार को कई साधु-संत भी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। महंत सत्यदेव दास बिहार राजनीति मैं एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं। कॉपरेटिव से लेकर बिहार विधान परिषद के चुनाव में भी महंत सत्यदेव दास हाथ आजमा चुके हैं।

बुधवार को बीजेपी कार्यालय में जीत मिलन समारोह में शामिल हुए महंत सत्यदेव दास ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने 2015 का चुनाव आरजेडी के टिकट से लड़ा था। राजद में मेरा संबंध राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रहा, लेकिन आज राष्ट्रीय जनता दल का संचालन कोई एक व्यक्ति नहीं कर रहा है, बल्कि लालू प्रसाद यादव के बेटा-बेटी और अन्य लोग मिलकर पार्टी चला रहे हैं। जिसके बाद मैंने पार्टी में रहना उचित नहीं समझा। बीजेपी की विचारधारा ‘सबका साथ और सबका विकास’ मुझे अच्छी लगी, इसीलिए मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि महंत सत्यदेव दास के बीजेपी में आने से पार्टी मजबूत होगी, क्योंकि वह शुरू से राष्ट्रवादी विचारधारा के रहे हैं। 1980 से दनसी आश्रम में महंत के रूप में काम कर रहे हैं।एक श्रेष्ठ पुरुष भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।