नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों का रुझान बता दिया है। इसके मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी दोबारा भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस करती दिख रही है। खास बात ये है कि बीजेपी के वोट प्रतिशत में भारी इजाफे का रुझान नजर आ रहा है। लेकिन सीट उतनी नही बढी । चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा 8 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी। कांग्रेस का पिछले चुनाव की तरह सूपडा साफ हो गया । यही नहीं 66 में उसके 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी।
जहां तक वोट प्रतिशत की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 53.6 फीसदी और भाजपा को 38.53 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि, कांग्रेस को सिर्फ 4.4 फीसदी । इस हिसाब से 2015 चुनाव के मुकाबले आम आदमी पार्टी को करीब को एक फीसद वोटों का नुकसान हुआ है, जबकि बीजेपी को 6 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिला। हालांकि, इतने वोट के अनुसार उसे सीटों में उस हिसाब से बढ़त नहीं मिली है। हालांकि, पिछली बार पार्ट के पास महज तीन सीटें थीं, जबकि इस बार वह 8 तक पहुंच पायी।।
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को चुनाव हुए थे।