नगर प्रतिनिधि
प्रवासी श्रमिकों के लिए किफायती फूड पैकेट बनाने की भी है तैयारी
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी मंगलवार को जलान्स समूह के कचहरी शोरूम स्थित सुपर मार्केट के उदघाटन अवसर पर पहुंचें। जलान्स समूह के इस स्टोर में घरेलू उपयोग की सभी सामग्री बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जालान समूह के अधिष्ठाता केके जालान से रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले प्रवासियों के लिए सूखी व किफायती खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करने के बारे में जानकारी भी ली।
इस अवसर पर जलान्स ग्रुप की एचआर हेड ने तीन लाख पांच हजार चार सौ पैंतीस रूपये का चेक भी पीएम केयर्स फण्ड हेतु जिलाधिकारी एवं एसएसपी को सौंपा।