नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले ईडी ने उनसे जेल में ही दो घंटे पूछताछ की थी, यही नहीं इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली स्थित विशेष अदालत ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को गुरुवार को अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वॉरंट भी जारी कर दिया है।
आपको बता दें, एक स्थानीय अदालत के मंगलवार को केन्द्रीय जांच एजेंसी को मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ करने की अनुमति दी गई थी। गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बीते हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष अदालत में अर्जी देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम की हिरासत मांगी थी।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं चिदंबरम
ईडी ने अदालत से कहा था कि आईएनएक्स मीडिया के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वो चिदंबरम से पूछताछ करना चाहती है। ऐसे में उनको सांसद की हिरासत दी जाए। जिस पर कोर्ट ने ईडी को चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दी थी, सीबीआई ने 21 अगस्त को पी चिदंबरम को दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद चिदंबरम सीबीआई की न्यायिक हिरासत में तिहाड जेल में बंद हैं। पिछली तारीख पर सीबीआई कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
साभार