नई दिल्ली (एजेंसी)। पॉप स्टार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग समेत दुनियाभर की कई सेलिब्रिटीज के किसान आंदोलन का समर्थन करने पर भारत की मशहूर हस्तियों ने करारा जवाब दिया है। इन हस्तियों में राजनेता, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार, क्रिकेटर्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी दो टूक कहा है कि किसी भी मुद्दे पर कोई कॉमेंट करने से पहले तथ्यों की जांच की जानी चाहिए। दरअसल, रिहाना द्वारा सीएनएन का किसान आंदोलन से जुड़ा एक लेख ट्वीट किए जाने के बाद कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किए थे। पॉप स्टार ने सबसे पहले ट्वीट करके लिखा था, ”हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं? हैशटैग फार्मर प्रोटेस्ट।” सीएनएन के लेख में लिखा गया था कि किसानों और पुलिस की झड़प के बीच नई दिल्ली के आसपास भारत ने इंटरनेट बंद किया। इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर वे काफी समय तक ट्रेंड भी करती रहीं। इसके बाद, आज सुबह से ही उन्हें विभिन्न जगत की हस्तियों ने बिना नाम लिए खूब सुनाया। यहां हम आपको उन हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इन विदेशी हस्तियों को करारा जवाब दिया है…

पॉलिटिक्स से किस-किस नेता ने दिया जवाब?

राजनैतिक जगत से रिहाना-ग्रेटा आदि को जवाब देने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, जेपी नड्डा आदि शामिल हैं। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि कोई प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है। कोई प्रोपेगेंडा भारत को ऊंचाइयां प्राप्त करने से नहीं रोक सकता। भारत का भाग्य कोई प्रोपेगेंडा नहीं, केवल प्रगति तय करेगा। प्रगति के लिए भारत एक है और साथ है। जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि हम सब साथ हैं। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने और देश की गलत तस्वीर पेश करने के खिलाफ हम सब एकजुट हैं। सदानंद गौड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि विस्तृत चर्चा और बहस के बाद भारतीय संसद ने सुधारवादी कृषि कानून पारित किए। लेकिन निहित स्वार्थों ने प्रचार करके किसान समुदाय के एक छोटे से वर्ग को अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए गुमराह किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लिखती हैं कि इस तरह के मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे कि तथ्यों का पता लगाया जाए और इस मुद्दे पर उचित समझ बनाई जाए। इसके अलावा भी कई नेताओं ने रिहाना और अन्य हस्तियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा कि भारत को टारगेट करने वाले मोटिवेटेड कैंपेन कभी भी सफल नहीं होंगे।

वहीं, जब इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। उन्होंने कहा, ”यह भारत का आंतरिक मामला है, लेकिन किसानों के कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए।” केंद्रीय मंत्रियों ने अपने ट्वीट में इंडिया टुगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगैंडा के दो हैशटैग भी इस्तेमाल किए, जिसके बाद ये ट्रेंडिंग बन गए।

अक्षय से लेकर करण जौहर तक, सबने साधा निशाना
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्मकार करण जौहर, सुनील शेट्टी ने कहा कि लोगों को आधे-अधूरे सत्य और मतभेद पैदा करने वाली बातों पर ध्यान देने के बजाय, जारी किसान संकट को सुलझाने के सरकार के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के बयान को साझा करते हुए कहा कि आधे अधूरे सच से ज्यादा खतरनाक’ कुछ नहीं है। अक्षय कुमार ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकार की कोशिशें स्पष्ट दिख रही हैं। अजय देवगन ने ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया कि वे भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ झूठे प्रचार से सावधान रहें।

करण जौहर ने लिखा कि किसी को भी देश विभाजित नहीं करने देना चाहिए। इसके अलावा, गायक कैलाश खेर ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।

सचिन बोले- भारतीय भारत को जानते हैं…

वहीं, क्रिकेट जगत में अपने फैन्स के बीच ‘भगवान’ माने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रिहाना और अन्य लोगों को नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं। भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं। एक देश के तौर पर हम एक रहते हैं।

इसके अलावा, प्रज्ञान ओझा ने रिहाना को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ”मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे विश्वास है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है।” पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने जवाब दिया, ”दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण समाधानों तक ले जाने में सक्षम है।” उन्होंने भी इंडिया टुगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगैंडा नामक हैशटैग्स का इस्तेमाल किया।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पॉप स्टार, ग्रेटा को दिया जवाब

विदेश मंत्रालय ने पॉप स्टार समेत अन्य हस्तियों के कॉमेंट्स पर जवाब दिया कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के बाद पारित कृषि सुधारों के बारे में देश के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे वर्ग को कुछ आपत्तियां हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम अनुरोध करेंगे कि ऐसे मामलों में जल्दबाजी में टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल की जाए और मुद्दों पर यथोचित समझ विकसित की जाए। मंत्रालय ने आगे कहा कि खासतौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जारी ट्विटर पर बयान में भी इंडिया टुगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगैंडा के हैशटैग थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here