कोरोना वायरस के चलते ईरान में फंसे 58 भारतीय नागरिकों को निकालकर स्वदेश पहुंचाया गया है। एयरफोर्स के विमान सी-17 ग्लोबमास्टर ने तड़के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। इनमे कुछ कश्मीरी भी हैं। ग्लोबमास्टर सोमवार को तेहरान भेजा गया था। यात्रियों को हिंडन के करीब एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। इसे लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना था कि भारतीय वायुसेना का विमान लैंड कर गया है और अब अगले मिशन पर हम लगेंगे।

ईरान में हैं करीब दो हजार भारतीय

ईरान में लगभग दो हजार भारतीय रह रहे हैं। वहां पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। ताजा खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात हजार लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दो सप्ताह में सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा इस तरह का यह दूसरा अभियान है। इससे पहले भारतीय वायुसेना के विमान से 27 फरवरी को 76 भारतीय नागरिकों और 36 विदेशियों को चीनी शहर वुहान से वापस लाया गया था। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।Toggle panel: Yoast SEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here