टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के इस ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में रुबीना दिलैक अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे करेंगी। सलमान खान राखी सावंत पर भड़कने के बाद रुबीना दिलैक पर निशाना साधेंगे। इस बीच रुबीना दिलैक पैरेंट्स संग अच्छे संबंध न होने और 8-9 साल पहले आत्महत्या करने का ख्याल आने पर बात करेंगी।
टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में सलमान खान, रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक से पूछेंगे कि क्या एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी ऐसी ही हैं? इस पर ज्योतिका बताएंगी कि सलमान को रुबीना का पॉइंट समझना चाहिए। वह बुरी इंसान नहीं हैं। सलमान इस पर ज्योतिका को चुप करते हुए बोलेंगे कि रुबीना शो में गलत जा रही हैं। ज्योतिका रोने लगेंगी और रुबीना अपनी जिंदगी के डार्क सीक्रेट्स खोलेंगी।
रुबीना कहती नजर आएंगी, “आठ साल पहले मैं ऐसी ही थी, खुद मां-पापा के साथ रिलेशन अच्छा नहीं था। मुझे गुस्सा आने की समस्या थी, मुझे आत्महत्या करने के ख्याल आते थे। रिलेशनशिप टूटने की भी यही वजह थी।” यह सब बताते हुए रुबीना का गला भर आता है और वह रोने लगती हैं। अभिनव उन्हें दिलासा देते नजर आते हैं।
ज्योतिका कहती सुनाई देंगी कि बिग बॉस के घर के अंदर किसी ने भी उन्हें इज्जत और प्यार नहीं दिया है। सर वह इमोशनली वीक हो गए हैं। मुझे यह महसूस होता है कि घर पर उनको किसी ने प्यार नहीं दिया है। इसके बाद सलमान खान कंटेस्टेंट रुबीना से पूछते हैं कि क्या वह शो में सही जा रही हैं? चैनल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रुबीना और ज्योतिका का यह वाक्य दिखाया गया है।