इस्लामाबाद। सुप्रीम कोर्ट के संसद वापस बहाल करने के फ़ैसले से माय्स पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि वो पाकिस्तान में ‘विदेशी सरकार’ स्थापित करने को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर ऐसा कुछ होता है तो इसके समर्थन के लिए जनता के पास जाएंगे।

राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को कहा, “हम ऐसे देश नहीं हैं जिसे टिश्यू पेपर्स की तरह इस्तेमाल किया जा सके।ङ”उन्होने भारत की एक बार फिर तारीफ करते हुए कहा कि वो एक खुद्दार देश है और हम आज भी गुलाम हैं।

उन्होंने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से मुझे मायूसी हुई है लेकिन मैं पाकिस्तान की अदालतों और सुप्रीम कोर्ट की इज़्ज़त करता हूं।’

इमरान ख़ान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “वो (विपक्ष) अपने ख़िलाफ़ लगे भ्रष्टाचार के मामलों को हटाना चाहते हैं।

उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि अगर वो (विपक्ष) इतने ही आत्म विश्वासी हैं तो वो चुनाव कराने से क्यों डर रहे हैं?

इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता से सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन की अपील की।

Twitter/@ImranKhanPTICopyright: Twitter/@ImranKhanPTI
उन्होंने कहा,“आपने सबने इशा की नमाज़ के बाद परसों (रविवार को) निकलना है और एक ज़िंदा क़ौम की तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना है। प्रदर्शन में तोड़फोड़ नहीं करनी है बल्कि आपको बताना है कि आप अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए निकले हैं। ”

“ये जो बाहर से साज़िश करके, ज़मीर ख़रीदकर जो ड्रामा हो रहा है, इसका आपको विरोध करना है. ये आपका फ़र्ज़ है। इससे पता चलेगा कि पाकिस्तान एक ज़िंदा क़ौम है। इतिहास कभी किसी को माफ़ नहीं करता है। कौन क्या भूमिका निभा रहा है, इतिहास इसे साफ़ कर देता है। सुप्रीम कोर्ट के कौन से फ़ैसले अच्छे हैं और कौन से देश के हित में नहीं हैं, ये इतिहास बता देता है।”

इमरान ख़ान ने कहा कि ‘सभी लोग अपने घरों से बाहर निकलें और फ़ॉरेन फंडेड ड्रामा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करें। मैं वहां पर आपके साथ रहूंगा। मैं पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विदेशी साज़िश को स्वीकार नहीं करूंगा।’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का आरोप है कि विदेशी साज़िश के तहत उनकी सरकार को गिराया जा रहा है और विपक्ष उसमें शामिल है।