PM Narendra Modi in US Live, Howdy Modi Event Today in Houston Live News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है। इस दौरान ट्रंप 30 मिनट भाषण देंगे। बताया जा रहा है कि ट्रंप का भाषण भारत और अमेरिकियों पर केंद्रित होगा। वह इस दौरान भारत और अमेरिका के संबंध का भी जिक्र करेंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एनआरजी स्टेडियम में लोगों ने एंट्री लेना शुरू कर दिया है। थोड़ी देर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
हाउडी मोदी समारोह के लिए अब तक 50 हजार टिकट बिक चुके हैं। पीएम मोदी और ट्रंप का यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे चलेगा।गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम द्वारा इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।पहले कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप बतौर गेस्ट वहां आएंगे लेकिन बाद में बताया गया कि पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी ट्रंप वहां मौजूद रहेंगे।
जनसत्ता