अंकुर शर्मा
ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य का ह्यूस्टन शहर रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेगा शो का गवाह बना, एनआरजी स्टेडियम में मौजूद 50 हजार लोगों को संबोधित करने से पहले भारतीय पीएम मोदी को ह्यूस्टन के मेयर ने ‘की ऑफ ह्यूस्टन’ देकर सम्मानित किया।
‘की ऑफ ह्यूस्टन’ सम्मान
पीएम मोदी के स्वागत के बाद इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत हमारे प्रमुख रक्षा भागीदार के रूप में साथ है, अमेरिका भारत को एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में देखता है,अमेरिका में रह रहे भारतीय की वजह से दोनों देशों में संबंध बहुत अच्छे हो गए हैं, भारत के लोगों ने अमेरिका में बड़ा योगदान दिया है, भारत तेजी से विकास पथ पर बढ़ रहा है।
‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है’
इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ह्यूस्टन और अमेरिका के लोगों को धन्यवाद देते हुए सभी का आभार जताया, पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है और बहुत कुछ बदल रहा है। हमने नई चुनौतियां तय करने और उन्हें खत्म करने की जिद ठान रखी है। इन्हीं भावनाओं पर मैंने एक कविता लिखा थी, ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है।’
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
पीएम मोदी बोले, ‘इस साल जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाएगा तो खुले में शौच से मुक्ति दे देगा।’ उन्होंने कहा कि हमने अच्छी योजनाओं से वेलफेयर किया है, जबकि बेवजह बाधा पैदा करने वाली चीजों का फेयरवेल भी किया है। हमने 150 साल से ज्यादा तमाम कानूनों को फेयरवेल दिया है। टैक्स के मकड़जाल को भी हमने फेयरवेल देते हुए जीएसटी लागू किया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी और इंडिया की तारीफ की
तो वहीं पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी मोदी और इंडिया की तारीफ की, पीएम का संबोधन खत्म होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एनबीए प्रतियोगिता में आने की इच्छा जाहिर की जिस पर पीएम मोदी ने प्रेजिडेंट ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता भी दिया।