नई दिल्ली। फिल्म आरआरआर इन दिनों दुनिया भर के सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।

भगवा कपड़ों मे नजर आए जूनियर एनटीआर
राम चरण और जूनियर एनटीआर के लीड रोल वाली इस फिल्म ने 1000 करोड़ के क्लब में काफी पहले ही अपनी जगह बना ली थी। आपको बता दें कि फिल्म को साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिला। इसी बीच अब फिल्म के लीड हीरो जूनियर एनटीआर को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि फिल्म की सफलता को देखते है हुए जूनियर एनटीआर ने दीक्षा ली है और करीब 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है। हनुमान दीक्षा लेने के बाद जूनियर एनटीआर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता-पजामा, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए नजर जा रहे हैं।

21 दिन तक नंगे पैर रहेंगे एनटीआर

आपको बता दें कि RRR के स्टार राम चरण ने कुछ दिनों पहले अयप्पा दीक्षा ली थी और अब जूनियर एनटीआर को एक मंदिर में पूजा करते और और दीक्षा लेते देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्हें भगवा वस्त्रों में देखा गया.।सामने आ रही जानकारी की मानें तो वे करीब 21 दिन तक नंगे पैर रहेंगे और सात्विक भोजन करेंगे. वैसे, जूनियर एनटीआर काफी धार्मिक व्यक्ति है और अक्सर वे मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करने जाते रहते हैं।

कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम

जूनियर एनटीआर की गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री में टॉप स्टार्स में की जाती है। उन्होंने अभी तक करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR काफी धमाल मचा रही है। इसके अलावा वे डायरेक्टर कोराताला शिवा की एक फिल्म में नजर आने वाले है और इसी फिल्म के लिए वे अपना वजन भी कम कर रहे हैं। इसके अलावा वे डायरेक्टर प्रशांत नील की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशांत नील वहीं डायरेक्टर है जिन्होंने KGF 2 डायरेक्ट की है, जो इस वक्त थिएटर्स में हंगामा मचा रही है।