उत्तर प्रदेश में आगरा जिले में विधायक के जूते चोरी होने का मामला सामने आया है। जिले की फतेहाबाद विधानसभा से विधायक छोटे लाल वर्मा क्षेत्र में एक मेले का उद्घाटन करने गए हुए थे। जहां उनके जूते चोरी हो गए, जिसके बाद समर्थकों ने जूते खोजने की कोशिश की लेकिन न मिलने के कारण विधायक नंगे पैर ही अपनी कार की तरफ निकल गए,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, फतेहाबाद विधानसभा से विधायक छोटे लाल वर्मा शमशाबाद थाना क्षेत्र के धिमश्री में सती मेले का उद्घाटन करने आए हुए थे। उद्घाटन स्थल पर पहुंचने के बाद विधायक मंदिर के दर्शन करने के जूते बाहर उतार कर गए थे लेकिन दर्शन करने के बाद जैसे ही बाहर आए तो उन्होंने पाया कि उनके जूते गायब है। फिर आस पास के लोगों ने उनकी जूते ढूंढने में मदद की लेकिन जूते मिलें नहीं। अंत में विधायक को नंगे पांव ही गाड़ी में जाना पड़ा।
विधायक ने जूते चोरी होने पर का कहा कि “कोई गरीब आदमी जिसके पास जूते नहीं थे शायद वह मेरी जूते पहन गया है। मेरी मां सती से कामना है कि उस गरीब आदमी का भला करें और उसे खुशहाल रखें।” उन्होंने आगे कहा कि “प्रशासन का काम मेरे जूतों की देखभाल नहीं बल्कि शांति कायम रखना है।”
इससे पहले छोटेलाल वर्मा एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से उलझते हुए नजर आ रहे थे। उस वीडियो पूर्व विधायक राजेद्र सिंह दोनों के बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे थे। इस मामले पर बाद में विधायक छोटे लाल वर्मा मीडिया से बातचीत में कहा कि भानु प्रताप सिंह का कहना था कि उन्होंने उनकी राम-राम नहीं ली, लेकिन ऐसा नहीं था। बाकी वे ही इस मामले में बता सकते हैं। इससे पहले भाजपा विधायक का ब्राह्मणों और ठाकुरों को लेकर दिया गया बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।