राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं गहलोत सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली को कह रहे हैं कि ” मैं दो-पांच दिन का ही मेहमान हूं मेरे से जो करवाना है करा लो”. डोटासरा के इस वायरल वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. इसमें डोटासरा का नंबर भी आ सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है.दरअसल में यह वीडियो शनिवार का है। उस दिन डोटासरा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने अजमेर आये थे। उस दौरान चाय नाश्ते के दौरान डोटासरा और बोर्ड अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच वार्तालाप हो रही थी. इसमें बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने डोटासरा से कुछ कहा. इसके जवाब में डोटासरा ने कहा कि ”मेरे पास एक घंटे भी फाइल नहीं रुकेगी. आप सोमवार को आ जाओ. एक मिनट में निकाल देंगे जितनी कहोगे. क्येांकि मैं दो-पांच दिन का ही मेहमान हूं. मेरे से जो कराना है करा लो”