इंफाल (एजेंसी)। संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने मंगलवार को कांगपोकपी में बी गमनोम गांव में दाह संस्कार के लिए जमा भीड़ पर फायरिंग कर दी। दरअसल सुरक्षा बलों द्वारा मौत की घाट उतारे गए दो उग्रवादियों का अंतिम संस्कार हो रहा था तभी वहां जमा हुए लोगों पर कुकी उग्रवादियों ने हमला कर दिया। आईजी लुनसिह किपगन ने बताया, ‘ इस फायरिंग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। तीन के शव बरामद हो चुके हैं। सर्च आपरेशन जारी है।’

फायरिंग में एक बच्चा भी जख्मी है जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस फायरिंग के बाद गांव वाले सुरक्षित जगहों पर छिप गए हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। केंद्रीय सुरक्षाबल भी इन हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंहने इस हमले की निंदा की है।

बता दें कि दो दिन पहले ही मणिपुर के हिंगोरानी में सुरक्षाबलों ने चार उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। असम राइफल्स और भारतीय सेना के एक संयुक्त ऑपरेशन में यह जीत हासिल हुई। दरअसल पिछले महीने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गैरकानूनी कुकी उग्रवादी समूह यूकेएलएफ के एक स्वयंभू अध्यक्ष को हथियारों की तस्करी और देश के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के स्वयंभू अध्यक्ष लुंखोसन हाओकिप फरार चल रहा था। उस पर असम राइफल्स के हथियार चुराने का भी आरोप था।

मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक-प्रोग्रेसिव के एक सक्रिय कैडर को इंफाल पश्चिम जिले से गिरफ्तार किया था और उसके पास से भारी मात्रा में आइईडी विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here