नगर प्रतिनिधि
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों को भेजे जाने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हर उस जगह को बारीकी से चेक किया जहां से प्रवासी मजदूर जनपद में आ रहे हैं और जनपद के बाहर जा रहे हैं।
इसी क्रम में डाफी टोल प्लाज़ा पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने टोल प्लाज़ा पर लगी लम्बी लाइन को देख नाराजगी जताई। एसपी ट्रैफिक से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी और रात 12 बजे से ज़रुरत पड़ने पर टोल को फ्री करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बसों से टोल न वसूलने के लिए टोल प्लाज़ा के मैनेजर को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने इस दौरान रामनगर से हनुमाना तक सड़क चौडीकरण का कार्य भी देखा, साथ ही साथ सड़क पर खुले मेनहोल को बंद कराने का निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इस दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भीटी चौकी के जर्जर भवन को देख नाराजगी जताते हुए भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने को कहा।