वाराणसी। कलयुगी दैत्य कोरोना का काम पूरी तरह से तमाम कर देने के उद्देश्य से इस साल 16वें धुरंधर हास्य महोत्सव में सूपर्णखा द्वारा कोरोना का नाक कान काट कर महोत्सव का आगाज़ किया जाएगा। हास्य के सतरंगी विधाओं से युक्त काशी के इस एकमात्र महोत्सव में इस वर्ष भी हास्य नृत्य, मिमिक्री,हास्य प्रहसन, हास्य कवि सम्मेलन व पुस्तक लोकार्पण तथा कवियों के सम्मान के साथ अगड़म बगड़म करतूतों से भरा हास्यनौटंकी का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2021 को शाम 7 बजे से अस्सी घाट पर किया जाएगा।

आयोजको ने दी जानकारी

उक्त जानकारी महोत्सव के संयोजक डॉ नागेश शांडिल्य व रुद्रनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने दी है। इस अवसर पर डॉ जयप्रकाश मिश्र द्वारा रचित खंडकाव्य सूपर्णखा संकल्प का लोकार्पण सुपर्णखा द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा गोरखपुर के गीतकार मनमोहन मिश्रा गीतकार को पंडित कृष्ण तिवारी स्मृति धुरंधर गीत सम्मान प्रदान किया जाएगा। वृंदावन उत्तर प्रदेश की धरती से पधारे कवि उमाशंकर राही को पंडित चंद्रशेखर मिश्र स्मृति धुरंधर ओज सम्मान प्रदान किया जाएगा। सतना मध्य प्रदेश की धरती से पधारे हास्य कवि रवि चतुवेर्दी को पंडित धर्मशील चतुवेर्दी स्मृति धुरंधर हास्य सम्मान प्रदान किया जाएगा । कैमूर बिहार से पधारे कविलोकनाथ तिवारी अनगढ़ को राम जियावन दास बावला स्मृति धुरंधर लोक कवि सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस दौर समाजसेवी रामयश मिश्र को पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए पोखरा मैन ऑफ़ इंडिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इनका होगा काव्य पाठ

काव्य पाठ में अपनी रचनाओं को पेश करने वाले कवियों में प्रमोद पंकज बाराबंकी हास्य पैरोडीकार, डॉ धर्म प्रकाश मिश्र, युवा कवि सूरज मणि, उमाशंकर राही ,रवि चतुवेर्दी, मनमोहन मिश्रा ,लोकनाथ तिवारी अनगढ़ , युवा ओज कवि पंकज प्रखर, पंकज वात्स्यायन,व मंजरी तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत वरिष्ठ नाट्य कर्मी डॉ अष्टभुजा मिश्र महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंडित शिवपूजन शास्त्री होंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here