अनिता चौधरी

भारतमाता के लिए हंसते हंसते अपनी जान न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ के जवान मंगलवार को बीच जंगल एक गर्भवती के लिए मसीहा साबित हुए । जच्चा और बच्चा दोनों की सकुशल ज़िन्दगी के लिए सीआरपीएफ के इंसानियत से लबरेज़ बहादुर जवान छत्तीसगढ़ के बीच जंगल मे बसे एक नक्सल प्रभावित गाँव से प्रसव दर्द से कराहती एक गर्भवती महिला को न सिर्फ अपने कंधों पर उठा कर 6 किलोमीटर तक सिर्फ पैदल ले गए बल्कि सुरक्षित डिलीवरी के लिए अस्पताल तक का सारा इंतज़ाम भी किया ।

घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पडेडा गाँव की है जो एक बेहद नक्सल प्रभावित क्षेत्र है । यहां तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने ये साबित किया कि देश के दुश्मनों के लिए वो काल हैं मगर आपदा की स्थिति में देशवासियों के लिए देवदूत । वे केवल लोगों की सुरक्षा ही नहीं करते हैं बल्कि मानवता का उदाहरण भी पेश करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पड़ेड़ा गाँव के जंगलों में पेट्रोलिंग कर रही थी। जवानों ने जब स्थानीय लोगों से उनके हालचाल पूछे तो कंपनी कमांडर अवनीश राय को एक ग्रामीण ने बताया कि गाँव में एक महिला की तबीयत खराब है। वह दर्द से कराह रही है, उसको बच्चा होने वाला है। लेकिन गाँव मे प्रसव चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है । वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने समय न गंवाते हुए तुरंत ही महिला की मदद करने का फैसला कर लिया।

नक्सलियों के बीच घिरे जंगल में बसे पडेडा गांव में सीआरपीएफ के जवानों ने जिसके बाद आनन फानन में महिला को चारपाई पर लिटाया और कंधे पर लादकर अस्पताल के लिए निकल पड़े। लगभग 6 किमी पैदल चलने के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।

सीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक महिला सही समय पर अस्पताल पहुंच गई । सीआरपीएफ जवानों ने करीब 6 किलोमीटर का सफर तय कर महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया। एम्बुलेंस से महिला अस्पताल तक सकुशल पहुँच गयी । जहां प्रसूता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार, मां और बच्चे की हालत ठीक है ।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सुरक्षा बल के जवानों ने इस तरह से ग्रामीणों की मदद की हो। इससे पहले भी बीजापुर और दंतेवाड़ा में जवान ऐसी मिसाल पेश करते रहे हैं । जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती वहां के लोगों के लिए ये जवान मसीहा बन कर उनकी मदद करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here