नगर प्रतिनिधि
सूबे में प्रवासियों के आने के साथ ही कोरोना के नये मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है। वाराणसी में मंगलवार को विभिन्न इलाकों से सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल सात मामलों की पुष्टि की गयी है। हालांकि प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इन नये केसेज़ की विस्तृत रिपोर्ट अलग से जारी की जाएगी।
आज मिले नये मामलों के बाद वाराणसी में अब 122 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 68 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 4 पॉजिटिव मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। वाराणसी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय और बीएचयू स्थित सुपर स्पेशियलिट विभाग में 43 कोरोना पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। वाराणसी में अभी 28 हॉटस्पॉट जोन एक्टिव हैं। आज मिले मरीजों की ट्रेसिंग के बाद नये हॉटस्पॉट और जुड़ेंगे।