कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने ट्विटर पर ‘मैं भी राहुल’ मुहिम शुरू की है। बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थकों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल का नाम राहुल गांधी रख लिया है और प्रोफाइल में उनकी तस्वीर भी लगा ली है। इसके साथ ही ‘मैंभीराहुल’ हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं, जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि उसके आधिकारिक हैंडल समेत ट्विटर ने उसके कई और नेताओं के अकाउंट लॉक कर दिए हैं।
कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि उसके और उसके कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने लॉक कर दिया है। हालांकि ट्विटर ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने पर ये कदम उठाया गया है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता 9 साल की बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया था।

कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद किए जाने संबंधी संदेश का स्क्रीन शॉट फेसबुक पोस्ट में साझा किया। उसने कहा, ‘जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे।’
पार्टी ने कहा, ‘अगर बलात्कार पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो यह अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद, सत्यमेव जयते।’