आशुतोष
करवाचौथ के अवसर पर उत्तर प्रदेश की शिक्षा विभाग में लगी सभी विवाहित महिला शिक्षिकों को एक दिन का अवकाश मिला है। ये पहली बार है जब इस त्यौहार पर महिला शिक्षकों को छुट्टी दी गई है। सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कहा कि करवा चौथ के अवसर पर, उच्च, माध्यमिक और बुनियादी शिक्षा विभाग में लगी सभी विवाहित महिला शिक्षक गुरुवार को छुट्टी का लाभ उठा सकती हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया “राज्य सरकार ने घोषणा की है कि उच्च, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में लगी सभी विवाहित महिला शिक्षक आज करवा चौथ पर छुट्टी का लाभ उठा सकती हैं। यह पहली बार है जब विवाहित महिलाओं के लिए इस तरह का विशेष प्रावधान किया गया है, इसकी जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने फोन पर एएनआई को दी।
करवा चौथ उत्तर भारत में विवाहित महिलाओं के लिए एक हिंदू त्योहार है, जिसमें वे अपने पति की सुरक्षा और लंबे जीवन के लिए एक दिन के लिए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास करती हैं। माना जाता है कि चंद्रमा, भगवान ब्रम्हा का रूप माने जाते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसलिए उन्हें लंबी आयु का वरदान मिला हुआ है। खास बात ये है कि चांद कई तरह के गुणों जैसे प्रेम, सुंदरता, शीतलता, प्रसिद्धि और लंबी आयु का भंडार है। महिलाएं चांद को देखकर ये कामना करती हैं कि ये सारे गुण उनके पति में आ जाएं।