मुलायम को क्लीन चिट मामले में सीबीआई को फटकार
दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सीबीआई को फटकार लगाई।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को आय से अधिक मामले में क्लीन चिट देने की कथित झूठी खबरें छापने से सबंधित दस्तावेज दूसरी अदालत में कैस चले गए।
यह मामला इस मुद्दे पर की गई जांच को बंद करने से संबंधित है।
राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह ने अहलमद और सीबीआई से कहा कि वह सभी दस्तावेज दूसरी अदालत से लाकर कोर्ट में पेश करें।
कोर्ट इस मामले में अब 24 मार्च को सुनवाई करेगा।
सुनवाई के दौरान क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ इस्तगासा दायर करने वाले वकील विश्वनाथ चजुर्वेदी की ओर से अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह ने बहस की।
दीपक कुमार ने कहा कि सीबीआई को पिछली बार कोर्ट ने फटकार लगाई थी और पूछा था कि वह इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट कैसे दाखिल कर सकती है जबकि वह खुद कह रही है कि इस मामले में झूठी खबर छापने पर टीवी चैनल और अखबार पर प्रथम दृष्टया अपराध बनता है।
कोर्ट ने तब सीबीआई से कहा था कि अगली तारीख पर वह वरिष्ठ अधिकारियों से पूछकर बताए कि इस मामले में क्या हो सकता है।
सिंह ने कोर्ट से आग्रह किया कि वह इस मामले में संज्ञान ले क्योंकि सीबीआई लगातार कोर्ट को गुमराह कर रही है। यहां तक कि पिछली सुनवाई पर उन्हें इस्तगासा अर्जी सर्व कर दी गई थी लेकिन अब सीबीआई के वकील कह रहे हैं कि उन्हें अर्जी नहीं मिली।
इस पर कोर्ट ने कहा कि यह अर्जी उन्हें अभी कोर्ट में ही दी जाए। चतुर्वेदी ने अर्जी कोर्ट में ही सीबीआई के वकील को फिर से दी।
मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च के लिए स्थगित कर दिया।