इस्लामाबाद। इमरान खान ने शनिवार को बानी गाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड जैसे छोटे देश के प्रधानमंत्री को भी इतना खतरा नहीं होता जितना कि उन्हें झेलना पड़ा।

इमरान खान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ को भी धमकियां मिली थीं लेकिन उनके काम देश के लिए शर्मनाक थे।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उन्हें पद से हटाने के पीछे अमेरिका की साजिश का उनका दावा सही था। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड लू ने अहंकारी भाषा का इस्तेमाल किया था। विधान सभा में अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले बाइडन प्रशासन के अधिकारी ने हमारे राजदूत से कहा कि इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाना होगा। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि शहबाज शरीफ ने पहले ही कहा था कि विदेशी साजिश फर्जी है।।

शहबाज शरीफ से माफी मांगे

उन्होंने आगे कहा कि अगर ये सही है तो वो आएंगे और उनके साथ जुड़ेंगे। कृपया मत आना। उन्होंने कहा कि वो ऐसे चोरों को अपने साथ नहीं ले जा सकते। शहबाज को घेरते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन माफी तो मांग लो। इमरान ने कहा कि बाप-बेटे दोनों जमानत पर हैं। ऐसे लोगों को देश सौंपे जाने से बड़ी साजिश क्या हो सकती है?