दिल्ली । उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया।
हालांकि, कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। इस मामले में अब गुरुवार को सुनवाई होगी। दरअसल, जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी।।उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा वाली जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ  20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया था. इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए थे।

एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमने अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई को रोक दिया है।।

गौरतलब है कि हिंसा के कथित आरोपियों ने इलाके में अवैध निर्माण के अलावा एमसीडी की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। गृहमंत्री अमित शाह के दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देने के बाद पुलिस-प्रशासन ने पहले मुख्य आरोपियों पर रासुका लगाया और फिर इनकी अवैध संपत्ति ढहाने का फैसला किया था।