भारतीय जनता पार्टी व शिवसेना कांग्रेस सेवा दल की तरफ से बांटी गई उस बुकलेट पर भड़क गई है, जिसमें हिन्दुत्व के पुरोधा माने जाने वाले दक्षिणपंथी विचारक वीर सावरकर पर आपत्तिजनक बातें बताई गई हैं। भाजपा नेत्री सुश्री उमा भारती ने इसकी घोर निन्दा करते हुए कहा कि देश भक्तों का अपमान करना कांग्रेस की आदत है। लेकिन एक दिन आएगा जब काग्रेस जय श्रीराम बोलेगी। उन्होंने कहा कि सावरकर महान थे और महान रहेंगे।
शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को लताड़ा है। उन्होंने कहा कि जिसने भी ऐसी गिरी हरकत की है उसकी दिमागी जांच कराने की जरूरत है। सवाल यह कि वीर सावरकर को अपना पितृ मानने वाली शिवसेना क्या गठबंधन सरकार में शामिल काग्रेस से सवाल करेगी और क्या शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे? फिलहाल यह लाख टके का सवाल है। भाजपा ने उद्धव ठाकरे से सेवादल की ओर से जारी इस पुस्तक पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी है।
उधर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि काग्रेस और कितना गिरेगी। जिसकी सोच गंदी होती है वही ऐसे गंदे आरोप लगाते हैं।
हालांकि, सेवादल के प्रमुख लालजी देसाई ने कहा है कि विवाद आधारहीन है और सारी बातें एक पुस्तक का संदर्भ देकर लिखी गई हैं। भोपाल में कांग्रेस के सेवादल के 11 दिनों का शिविर शुरू होने से पहले उसकी बुकलेट ‘वीर सावरकर कितने वीर’ विवादों में आ गई। इसमें कहा गया कि वीर सावरकर और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड्से के बीच समलैंगिक संबंध थे।
बुकलेट में वीर सावरकर के बारे में कई विवादति दावे किए गए हैं। लिखा गया है- ‘ब्रह्मचर्य का व्रत लेने से पहले नाथूराम गोडसे के एक ही शारीरिक संबंध का ब्योरा मिलता है वीर सावरकर से।’
सावरकर पर अंग्रेजों से पैैैैसे लेने का आरोप !
बुकलेट में यह दावा भी किया गया है कि सावरकर ने अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं पर यौन हिंसा को बढ़ावा दिया और मुस्लिमों की मौत पर उत्सव मनाते थे। पुस्तिका में यह दावा भी है कि अंडमान की सेल्यूलर जेल से रिहा होने के बाद सावरकर ने अंग्रेजों से पैसे तक लिए थे।
इस पूरे विवाद पर देसाई का कहना है कि सावरकर पर की गईं टिप्पणियां डोमिनिक लेपियर और लैरी कॉलिन्स की किताब ‘फ्रीडम ऐट मिडनाइट’ से सीधे ली गई है। उन्होंने कहा कि फ्रीडम ऐट मिडनाइट’ में लिखा है कि ब्रह्मचर्य धारण करने से पहले गोडसे का अपने राजनीतिक गुरु सावरकर से समलैंगिक संबंध था।
आरएसएस को प्रतिक्रिया केे लिए बाध्य कर दिया
देसाई ने कहा, ‘बेवजह विवाद पैदा किया जा रहा है। यह बुकलेट एक साल से ज्यादा समय से सर्कुलेशन में है और जिस चीज को लेकर विवाद है वह एक प्रसिद्ध किताब से ली गई है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हमने आरएसएस को प्रतिक्रिया देने के लिए बाध्य कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि यह बुकलेट हमारे कैडरों के लिए है।
कांग्रेस देशभक्तों को बदनाम कर रही
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सेवादल के इन आरोपों को लेकर करारा हमला किया है। मध्य प्रदेश की बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस की तीखी आलोचना की है। सिंह ने कहा कि कांग्रेस देशभक्तों को बदनाम कर रही है, खासकर उनको जो बहुसंख्यक समाज के हितैषी थे।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वीर सावकर को विश्वासघाती बताकर विवाद पैदा कर दिया था। महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना और एनसीपी ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की थी।