कुमार साम्भवा जैन
शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप के आरोपी बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह (20 सितंबर) गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई एसआईटी ने की। चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि लॉ कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके चिन्मयानंद पर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पीड़िता ने दिल्ली के लोधी गार्डन थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी।
पीड़िता ने दी थी आत्महत्या की धमकी: बता दें कि चिन्मयानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर रेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पीड़िता ने कहा था, ‘‘शायद सरकार चाहती है कि मैं आत्महत्या कर लूं, जिसके बाद ही विश्वास होगा कि मेरे साथ गलत हुआ।’’