वाराणसी। महाशिवरात्रि त्योहार को देखते हुए वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। श्रद्धालुओं और आम जनता को परेशानी नहीं हो इसके लिए बुधवार रात से गुरुवार की रात तक शहर में यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। शहरवासी वैकल्पिक मार्ग से ही आवाजाही कर सकेंगे। ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहन मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं शव वाहन, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।

एसपी ट्रैफिक के अनुसार मैदागिन चौराहा से चौक, गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों मैदागिन चौराहा पर ही रोक लिया जाएगा। इन वाहनों को मैदागिन चौराहे से लहुराबीर, मलदहिया की ओर डायवर्ट कर निकाला जाएगा। काशीपुरा, ठठेरी बाजार व दालमंडी की तरफ से आने वाले वाहनों को मैदागिन की तरफ मोड़ दिया जाएगा। लक्सा की तरफ से आने वाले वाहनों को लक्सा थाने पर रोका जाएगा और गुरुबाग से कमच्छा व लक्सा से औरंगाबाद की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।

लहुराबीर से मैदागिन व लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ तीन-पहिया, चार-पहिया व भारी वाहन को जाने से रोका जाएगा। लहुराबीर से बेनियाबाग मार्ग पर चेतगंज थाने के सामने वाली गली में बैरियर लगाया जाएगा ताकि अंदर से कोई तीन-पहिया, चार-पहिया एवं भारी वाहन उक्त मुख्य मार्ग पर न आने पाए। बेनिया तिराहा से गिरजाघर की तरफ समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को लहुराबीर/पियरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा।

लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को बेनिया तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। यह ट्रैफिक बेनिया से कबीर चौरा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहा पर रोक अन्य मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा।

भेलूपुर थाने के सामने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की तरफ जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को भेलूपुर चौराहे पर रोक कमच्छा की तरफ निकाला जाएगा। रेवड़ी तलाब पार्क तिराहा से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब पार्क से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

एसपी ट्रैफिक के अनुसार राष्ट्रीय राज्य मार्ग-2 पर प्रयागराज से जौनपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले माल वाहक भारी वाहनों (ट्रक) कछवा रोड से कपसेठी भदोही, जमालापुर, बावतपुर होकर जौनपुर, लखनऊ की ओर जाएंगे।

वहीं प्रयागराज से आजमगढ़ की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन कपसेठी भदोही, जमालापुर, बाबतपुर, हरहुआ से रिंग रोड से होते हुए गोईठहा अंदर पास से होकर आजमगढ़ जाएंगे। प्रयागराज से गाजीपुर की ओर जाने वाले भारी मालवाहक वाहन कपसेठी भदोही, जमालापुर, बाबतपुर, हरहुआ से रिंगरोड होते हुये मुनारी, सन्दहा हाते हुए चौबेपुर से होकर जाएंगे। यह डायवर्जन महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 10 मार्च की रात 10 बजे से 11 मार्च की देर रात तक लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here