रविवार सुबह करीना कपूर खान ने बेटे को जन्म दिया। सैफ चौथी बार पिता बने हैं। कपूर परिवार में खुशियां आई हैं। तैमूर भी छोटे भाई से मिलकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कपल के दोबारा पैरेंट्स बनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाई दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर करीना और सैफ के दूसरे बेटे के आने की खुशियां बांटी। इस बीच आलिया भट्ट ने भी पोस्ट शेयर की। खास बात थी तैमूर का जिक्र।
आलिया भट्ट ने करीना, सैफ और तैमूर की फोटो शेयर कर लिखा, “बेबो और सैफ को दूसरे बेबी के लिए ढेर सारी बधाई। मेरे लिटिल टिमटिम को भी। तैमूर, मैं तुम्हारे छोटे भाई से मिलने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं और इंतजार नहीं कर पा रही हूं।” इसके साथ ही आलिया ने बेबी ब्वॉय लिखी, ब्लू इमोजी बनाई।
मालूम हो कि आलिया भट्ट अक्सर ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ नजर आती हैं। रणबीर कपूर के साथ उनके अंकल रणधीर कपूर के घर पहुंची थीं, जहां पर उनके जन्मदिन पर डिनर पार्टी रखी गई थी। रणधीर कपूर ने 15 फरवरी को अपना 74वां जन्मदिन मनाया। हालांकि, रणधीर ने छोटे भाई राजीव कपूर के निधन के चलते कोई पार्टी का आयोजन नहीं किया था। इस डिनर में करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर, आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड तारा शामिल हुए थे।
I adore forgathering useful information , this post has got me even more info! .
Do you have a spam issue on this blog; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; many of us have created some nice practices and we are looking to trade methods with others, be sure to shoot me an email if interested.