दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभयात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही सवाल खड़े करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दिल्ली पुलिस से पूछा कि अब तक आपने कितने दंगाइयों को गिरफ्तार किया। यह वही है जिसने कभी कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो हम क्या हश्र करेंगे।

शोभायात्रा में शामिल लोगों को बताया ‘भगवा आतंकी’।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने यहां अपना पक्ष भी साफ कर दिया कि वह किसकी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि भगवा आतंकवादी शोभायात्रा में खुले आम बंदूके और तलवारें लेकर दिल्ली की सड़कों पर आतंक मचा रहे हैं। मस्जिद के सामने हथियारों के साथ नाचा गया, जेसीआर (जय श्रीराम) के नारे के साथ मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लगाने की कोशिश की गई। दिल्ली पुलिस आपने अब तक कितने दंगाइयों को गिरफ्तार किया?

बता दें कि शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में जुलूस निकाला गया था, जिस पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की थी और फिर हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 14 लोगों को पुलिस ने रविवार को दिल्ली के रोहणी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया, जबकि 12 लोगों को ज्यूडिश्यल कस्टडी में भेजा।

अंसार और असलम ने रची साजिश

इसके अलावा बचे हुए 6 लोगों के साथ असलम और अंसार को आज (सोमवार को) कोर्ट में पुलिस पेश करेगी। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अंसार और असलम को 15 तारीख को पता था कि 16 तारीख को यहां से शोभायात्रा निकलेगी। इन दोनों ने हिंसा की साजिश की थी। अभी हमें काफी सारे सीसीटीवी की जांच करनी है।