मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में भड़की सांप्रदायिक आग के बाद प्रशासन द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और संपति को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बस स्टैंड पर होटल लजीज पर बुलडोजर चलाया गया। ये होटल कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अलीम शेख द्वारा बनाया गया है। जो करीब 20 सालों से चल रहा था। वहीं प्रशासन ने पोकलेन की होटल के अनाधिकृत हिस्से को तोड़ा। एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि होटल को निर्माण नियमों के विरुद्ध किया गया था। आवासीय निर्माण की अनुमति लेकर कर्मिशल इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसके आधार पर पूर्व में भी होटल मालिक को नोटिस जारी किए गए थे। वहीं मंगलवार को कार्रवाई की गई। दोपहर में प्रशासन द्वारा बिस्टान नाका क्षेत्र में करीम नगर में अमजद पिता कालू खां की बेकरी के आधे हिस्से को तोड़ा। यह बेकरी भी पिछले 15 सालों से आवासीय क्षेत्र में चल रही थीं। इस दौरान कमिश्नर पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, डीआइजी तिलकसिंह, कलेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
गौरतलब है कि, रविवार को अलग-अलग हिस्सों में पथराव, तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटना में शामिल 95 आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है। जिनमें से 83 को जेल भेजा जा चुका है। वहीं छह नाबालिग की गिरफ्तारी हुई हैं। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि पथराव, आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटना को लेकर अभी तक 24 एफआइआर दर्ज की गई हैं। इनमें 95 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया। वहीं वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
प्रशासनिक अमले ने मंगलवार रात करीब 8 बजे तीसरी बड़ी कार्रवाई मोहन टॉकिज एरिया में की। जहां वक्त होटल के नाम से संचालित दो होटलों को तोड़ा गया। इसी दौरान पुलिस की नजरों से बचकर छुपे 15 संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। ये सभी वर्ग विशेष से ताल्लुख रखते हैं। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। इसके छोटी मोहन टॉकिज क्षेत्र में अमजद बेकरी पर भी अतिक्रमण पाए जाने पर तोडऩे की कार्रवाई की गई।