नार्थ जोन शुटिंग चैम्पियनशिप मे भाग लेने आया था प्रियांशु
विशेष संवाददाता
नयी दिल्ली । साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में एक होटल में राष्ट्रीय स्तर के शूटर की करंट लगने से मौत हो गई, बताया जा रहा है 15 साल का प्रियांशु होटल के बाथरूम में नहाने गया था उसी दौरान उसे करंट लग गया।
प्रियांशु कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही नार्थ जोन शूटिंग चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिए आया हुआ था और अपने साथियों के साथ होटल में ठहरा था।
ये तस्वीर है 15 साल के प्रियांशु की जो अब इस दुनिया मे नही रहा, 15 वर्षीय प्रियांशु देहरादून के निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था जो मूल रूप से नवादा बिहार का रहने वाला था। प्रियांशु नौ तारीख को दिल्ली के तुग़लकाबाद में स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आया था और अपने कोच और साथियों के साथ प्रहलादपुर स्थित एक होटल में टिका था। कल सुबह प्रियांशु अपने होटल के बाथरूम में नहाने के लिए गया था तभी उसे करंट लग गया, आनन फानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
प्रियांशु मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला था जो अपनी पढ़ाई देहरादून में कर रहा था और वहीं पर शूटिंग की भी कोचिंग ले रहा था, प्रियांशु बडा होनहार खिलाड़ी था और पढ़ाई लिखाई में भी तेज था, प्रियांशु का शूटिंग में अचूक निशाना था उसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 15 साल की उम्र में ही वो राष्ट्रीय स्तर के गेम्स में 30 से ज़्यादा गोल्ड मेडल जीत चुका है ।
परिजनों का आरोप है कि होटल की लापरवाही की बजह से ये हादसा हुआ है जिसके लिए घरवाले होटल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है, फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील किया है और होटल मालिक के लापरवाही का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है।