प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा पर ‘तकनीकी हॉल्ट’ यानी अपने विशेष विमान के ईंधन भरवाने या तकनीकी कारणों से बीच में रुकने के दौरान होटल में नहीं ठहरते। वह एयरपोर्ट के लाउंज में रुककर विमान के दोबारा उड़ान भरने के लिए तैयार होने का इंतजार करते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में यह जानकारी दी।
विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज तक किसी भी देश में ‘तकनीकी हॉल्ट’ के दौरान अपने लिए होटल बुक कराने के निर्देश नहीं दिए। वह एयरपोर्ट पर ही रुकते हैं, वहां नहाते हैं और विमान में ईंधन भर जाने के बाद तय दौरे पर आगे बढ़ जाते हैं। इससे पहले प्रोटोकॉल के तहत विदेश दौरे पर ‘तकनीकी हॉल्ट’ के दौरान प्रधानमंत्री के रुकने के लिए होटल बुक कराया जाता था।
स्टाफ में कटौती, अलग वाहन भी बंद
-गृहमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साथ विदेश दौरे पर जाने वाले स्टाफ में 20 फीसदी तक की कटौती की है। यही नहीं, पहले प्रधानमंत्री के स्टाफ के लिए अलग वाहनों का इंतजाम किया जाता था। लेकिन अब चार-पांच अधिकारियों से लैस स्टाफ एक ही कार या बस में उनके साथ जाता है। सुरक्षा साथ रखने में क्या बुराई है
-गृहमंत्री ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर हमें एसपीजी सुरक्षा मिली है तो विदेश में ऐसा क्या काम है, जो हम इसे घर छोड़कर जा रहे हैं। राजनाथ सिंह भी यहां बैठे हैं। कई बार काले कपड़े पहने कमांडो उन्हें टॉयलेट तक छोड़कर आते हैं, लेकिन उन्होंने कभी कुछ नहीं कहा। सुरक्षा मिली है तो उसे साथ रखने में क्या बुराई है।’