पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इण्डिया
पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया का 41वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 13 से 15 दिसंबर 2019 को हैदराबाद के होटल मनोहर में आयोजित है ।
1958 में गठित सोसाइटी के प्रतिवर्ष आयोजित वार्षिक अधिवेशन में भारत के जनसम्पर्क कर्मी, मीडिया एवं इससे जुड़े संगठनों के लगभग 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे ।
इस वर्ष अधिवेशन में ” संस्थानों के सामाजिक सरोकार : संस्थानों हेतु विशिष्ट पहचान निर्माण का तोरण ” (CSR : Brand Building Gateway fir Corporstes) विषय वस्तु पर विचार-विमर्श होगा ।
भारत के वर्तमान परिदृश्य में यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं। इससे सभी संबंधितों को अकल्पित लाभ मिलेंगे। गत लगभग एक दशक से संस्थानों के सामाजिक सरोकारों पर देशव्यापी प्रयोग एवं आयोजन हुए हैं। अधिवेशन में इस पर विभिन्न व्यावसायिकों के अनुभवों का श्रवण/मनन करने का अवसर मिलेगा। और भविष्य में इस विधा से देश एवं समाज के गुणात्मक विकास में संस्थानों की भूमिका को निश्चित परिभाषा प्रदान करने में सहयोग मिलेगा ।
इस अवसर के लिए गत दिनों माननीय उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली अपने आवास पर एक पोस्टर भी जारी किया था। तथा अधिवेशन के चीफ पैट्रन के रूप में तेलंगाना के माननीय मुख्य मंत्री श्री के चंद्रशेखर राव ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
अधिवेशन में ही प्रतिवर्ष जनसम्पर्क एवं संबंधित विधाओं से जुड़े संस्थानों द्वारा किये गए कार्यो हेतु विभिन्न विषयी पर वार्षिक पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे ।
विजेताओं का चयन एक स्वतंत्र चयन मण्डल द्वारा किया जाता है । इस वर्ष के चयन मण्डल की अध्यक्षता पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्री वजाहत हाबीबुल्ला ने की है ।
सोसाइटी के देश में 19 चैप्टर हैं जिनमें लगभग 1200 सदस्य हैं। यह एक पूर्ण रूप से व्यवसायिक संगठन है । किसी भी रूप में राजनीति से किसी तरह का कोई जुड़ाव नही है । इसके सदस्यों में प्रतिष्ठित सरकारी, गैरसरकारी संस्थाओं के जनसंपर्क कर्मी, मीडिया एवं मीडिया के छात्र हैं।