सोलापुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अमित शाह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी के बारे में कहा कि हर बार राहुल गांधी और पाकिस्तान की सोच एक क्यों होती है।

अमित शाह ने कहा ‘‘बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी सबूत मांगता है, राहुल गांधी भी मांगते हैं। अनुच्छेद 370 हटाने का पाकिस्तान भी विरोध करता है, राहुल गांधी भी विरोध करते हैं। मेरी समझ नहीं आता है कि हर बार पाकिस्तान और राहुल गांधी की सोच एक क्यों होती है।’’ अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करना कांग्रेस के पुरानी आदत है और भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि देशहित की राजनीति करती है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी सभा के दौरान जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने पर भी बयान दिया, उन्होंने कहा ‘‘अनुच्छेद 370 कश्मीर को देश के साथ जुड़ने नहीं दे रहा था, इसके कारण 41 हजार लोग वहां मारे गए हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री में 370 को हटाने का साहस नहीं था। लेकिन इस बार बहुमत से जीतने के बाद मोदी जी ने संसद के पहले ही सत्र में अनुच्छेद 370 को उखाड़कर फेंक दिया।’’

अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद पर भी निशाना साधा और कहा ‘‘भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर आसीन करती है। भाजपा वो पार्टी है जो असहाय लोगों की मदद करने वालों को चुनाव में मौके देती है। दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी है जो अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट देती है।’’

साभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here