वाराणसी। पुलिस के जवानों को चुस्त तंदुरुस्त व रोगमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन वाराणसी में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। संतोष गेस्ट्रो केयर क्लिनिक के डॉ संतोष कुमार यादव के सहयोग से आयोजित विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। विशेष रूप से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 250 पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।

स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित अनेक तरह के टिप्स भी बतलाएं गए। 

स्वास्थ्य शिविर में आरआई प्रथम संदीप कुमार राय, आरआई द्वितीय अनुपम सिंह, मेजर कन्हैया राय के अलावा पुलिस विभाग के जवान आशुतोष पांडेय, शिव कुमार यादव, रवि प्रकाश तिवारी, लवकुश यादव का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here