नई दिल्ली: आईटीओ पर स्थित सेल्स टैक्स की इमारत में गुरुवार को अचानक आग लग गई. आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. अग्निशमन के वाहनों के दस मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया.
अग्निशमन के अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि सेल्स टैक्स के ऑफिस में रखे उपकरण के कारण आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गर्ग ने बताया कि आग पर दस मिनट के अंदर ही काबू पा लिया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
अग्निशमन विभाग ने बताया कि सेल्स टैक्स में आग लगने की सूचना हमें करीब सवा आठ बजे मिली थी. घटना की जानकारी मिलते ही हमने मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को रवाना कर दिया. दमकल की गाड़ियों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया. जिससे भारी नुकसान होने से बच गया.