नई दिल्ली। मुंबई के आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा कर महाराष्ट्र सरकार को तगड़ा झटका दिया है।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में विशेष बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने कानून के छात्रों की ओर से पेड़ों को काटने के विरोध में चीफ जस्टिस को लिखे पत्र पर सज्ञान लेते हुए जनहित याचिका मान कर सुनवाई की बात कही थी।
उत्तरी मुंबई में मेट्रो कार शेड के निर्माण के लिए आरे कॉलोनी में 2,600 से अधिक पेड़ों की कटाई का आदेश जारी कर दिया गया था, जिसका भारी विरोध हो रहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण बेन्च द्वारा इस मामले की सुनवाई करने तक पेड़ काटने का कम तत्काल बंद करने का आदेश दिया है