नितिन गडकरी का बड़ा बयान : सरकार भले ही बदले पुराने प्रोजेक्ट्स नहीं रुकेंगे
नागपुर । केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा बरान दिया है। उन्होंने कहा कि चीजों को लेकर हमारा विजन क्लीयर है। हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए ही काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और उससे जुड़ी हुई संस्थाएं राष्ट्र निर्माण के लिए काम करती रही हैं।
गौरतलब है कि हालांकि नितिन गडकरी सीधे तौर पर महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए विचारधारा बेहद जरूरी है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी व्यक्तिगत संबंध भी हैं।
इससे पहले नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी लगता है कि आप मैच हार रहे हैं लेकिन नतीजे बिल्कुल इसके विपरीत आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र की तुलना में दिल्ली की राजनीति से अधिक जुडे है। नितिन गडकरी ने यह बात महाराष्ट्र आने के बाद की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कही।
स्मरणीय है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ अपना वर्षों पुराना नाता तोड़ दिया है और वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की जुगत में है।
हालांकि नितिन गडकरी ने इस बात से इनकार किया कि एक गैर बीजेपी सरकार के आने से फडणवीस द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हमारे लोकतंत्र में सरकारें बदलती हैं लेकिन प्रोजेक्ट्स बिना किसी समस्या के चलते रहते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसकी सरकार आती है। यह सकारात्मक नीतियों और विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाएगा जो पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं।
नितिन गडकरी ने इस बाबत कुछ कहने से इनकार कर दिया कि आखिर में राज्य में कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि यह गलत व्यक्ति के सामने किया गया सवाल है। जो लोग सरकार बनाने की योजना बना रहे हैं वह इस सवाल का जवाब देने के लिए बेहतर स्थिति में हैं।