एडीजी कार्यालय परिसर में मचा हड़कंप
नगर संवाददाता
वाराणसी। एडीजी कार्यालय में बुधवार को अपराह्न अपनी समस्या लेकर आई एक महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। महिला के विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी होने के बाद महिला को तुरंत ही दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार महिला का नाम कमला देवी है जिनके पति भदोही मे हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। बताया कि पति भरण पोषण नहीं देते जिसकी वजह से परिवार की माली हालत खराब है।

वहीं अस्पताल में महिला के साथ पुत्र श्याम जी यादव भी पहुंचा आैर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। बताया कि पिता भरत प्रसाद यादव भदोही में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। मूल रूप से पूरा परिवार बलिया जिले का रहने वाला है। श्याम जी ने बताया के लगभग 20 वर्षों से पिता भरत प्रसाद यादव परिवार के भरण पोषण के लिए पैसे नहीं दे रहे थे। इस फरियाद को लेकर कमला देवी कई अधिकारियों के यहां चक्कर काट चुकी थी।पंरतु हर चौखट से उसको निराशा ही हाथ लगी, लिहाजा आजिज आकर उसने बुधवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की है।

पुत्र श्याम जी के मुताबिक आज भी वह एडीजी कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचे थे। मगर आहत होकर कमला देवी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी होने के बाद उन्हें आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर कैंट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी कैंट अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कमला देवी अपने बेटे के साथ ही एडीजी आफिस पहुंची थीं। वहीं किसी समय विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर पं. दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय पहुंची। बताया कि परिवार में दो बेटे हैं छोटे पुत्र श्याम जी ने बताया कि पिता जो भदोही में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं वह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विगत 15 वर्षों से वह घर नहीं आये और किसी महिला से उनके सम्बन्ध हैं। इस वजह से घर का भरण पोषण वह नहीं कर रहे हैं।