550 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे मे नाम नहीं

विशेष संवाददाता

करतारपुर गलियारे के खुलने मे महज तीन दिन बचे हैं। लेकिन पूर्व क्रिकेटर और राजनेता बड़बोले नवजोत सिंह सिद्धू को भारत सरकार ने पाकिस्तान जाने की अभी तक अनुमति नहीं दी है।
इमरान के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह मे शरीक होकर अपनी कारगुजारियो से देश को शर्मिंदा कर चुके सिद्धू भारत के 550 श्रद्धालुओं की पहली सूची से फिलहाल बाहर हैं ।
दशकों भाजपा के साथ जुड़ाव के बाद कांग्रेस मे शामिल होने और पंजाब सरकार में मंत्री पद हासिल करने बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से सीधे पंगा लेने के चलते सिद्धू को कैबिनेट से बाहर होना पड़ा था।

सिद्धू देश के दुश्मन नंबर एक पाकिस्तान के प्रति लगाव, विवादास्पद हरकतों और बयानों की वजह से अपनी किरकिरी करा चुके हैं । भारत मे उनके समर्थकों की संख्या तेजी से घटी है।गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नवजोत सिद्धू को नौ नवम्बर को होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया था। मनमोहन सिंह ने तो न्यौता ठुकरा कर आम श्रद्धालु की तरह करतारपुर जाने का फैसला किया है। लेकिन पाक परस्त सिद्धू बतौर इमरान

के मेहमान जाने के लिए बेकरार हैं ।

पाकिस्तानी जनरल बाजवा से गलबहिया करने और खालिस्तानी आतंकी के साथ पाकिस्तान मे दिखने वाले सिद्धू को पाकिस्तान मे हीरो की तरह लिया जा रहा है। इमरान के साथ उनके फोटो के साथ हीरो बताने वाला पाकिस्तानी पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सिद्धू ने भारत सरकार को यात्रा की अनुमति देने के लिए दो पत्र लिखे हैं । पिछले दिनों उनकी भाजपा मे वापसी की भी मीडिया मे खबर आयी थी। लेकिन अपनी ऊलजुलूल हरकतों से वह अपने इस पुराने दल को इतना चिढा चुके हैं कि उनकी वहाँ भी दाल शायद नहीं गली। देखना है कि भारत सरकार उनको करतारपुर साहेब जाने की अनुमति देती है या नहीं ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here