सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आज नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (डीएआईसी) में भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टी-20 विश्व कप विजेता टीम से मुलाकात की और उन्हें उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने 17 दिसंबर 2022 को कर्नाटक के बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुए टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। यह देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि भारत तीसरी बार दृष्टिबाधित क्रिकेट टी-20 विश्व कप का विजेता बना है। इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में यह विश्व कप जीता था और यह हमारे देश की लगातार तीसरी जीत है। भारत में ही तीनों दृष्टिबाधित क्रिकेट टी-20 विश्व कप का आयोजन किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001LNWP.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ELZ7.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035U06.jpg
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004ML6G.jpg